शिवपुरी, 23 जून 2022। जिले के खनियाधाना इलाके में एक मीटर रीडर अपने पिता के प्रचार में जुटा मिला। मतदाताओं को प्रलोभन के अलावा बिजली के मीटर की रीडिंग ज्यादा दर्शाने की धमकी भी दे रहा था। जब शिकायत कलेक्टर अक्षय को मिली तो पड़ताल में पुष्टि हुई। अब रीडर को शिवपुरी अटैच कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायत निर्वाचन हेतु जारी आदर्श आचरण संहिता वर्ष 2019 के भाग 02 की कंडिका (2) का स्पष्ट उल्लंघन किए जाने पर मीटर रीडिंग वाचक धर्मवीर यादव को तत्काल प्रभाव से कार्यालय महाप्रबंधक मुख्यालय शिवपुरी अटैच (संलग्न) करने की कार्यवाही की है। उक्त मीटर रीडिंग वाचक श्री धर्मवीर यादव खनियांधाना में अपनी ड्यूटी पर न जाकर मतदाताओं को प्रलोभन, निर्वाचन का उल्लंघन कर अपने पिता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने, विद्युत संबंधी समस्या उत्पन्न कर मतदाताओं को डराने, धमकाने तथा मीटर रीडिंग कर ज्यादा करने की धमकी दे रहा था। शिकायत प्राप्त होने पर उक्त कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें