मुंबई। मध्यप्रदेश ने फाइनल में आज मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला। 41 बार की चैंपियन मुंबई की ओर से रखे गए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने लक्ष्य हासिल कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। मध्यप्रदेश की ओर से दूसरी पारी में ओपनर हिमांशु मंत्री ने 37 रन की पारी खेली जबकि शुभम शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने नाबाद 30 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम की।मध्यप्रदेश की पूरी क्रिकेट टीम और टीम के कोच चंद्रकांत पंडित को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि, अविस्मरणीय पल....बधाई मध्यप्रदेश।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें