शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस यूनिट यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी द्वारा हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
संस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ये कार्यक्रम संस्था की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्मिता जैन के नेत्रत्व में आयोजित हुआ जिसकी मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक मिस ग्रशा गुप्ता थी। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक द्वारा स्वास्थ से संबंधित जानकारी दी गयी और सूर्य नमस्कार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवम् विभिन्न प्रकार के आसनो की जानकारी व उनसे होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की। सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने उपस्थित होकर योग संबंधित जानकारियों का लाभ लिया। कार्यक्रम का समापन योग प्रशिक्षक मिस ग्रशा गुप्ता को संस्था की प्रोफेसर डॉ. नम्रता गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था शिक्षक प्रोफ़ेसर भव्या शुक्ला, प्रोफेसर प्रभा पंडित, प्रोफेसर आशिमा पांडेय एवम् संस्था के स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें