Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: पुराने शिक्षकों को आज भी नमन करता हूँ, एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहा

मंगलवार, 7 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 एव 2 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बेच के समापन सत्र मे कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वति पर माल्यार्पण कर , अतिथि देवो भवः की परंपरा का पालन करते हुए एस पी राजेस सिंह चंदेल का मालार्पण कर स्वागत मनोज निगम जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य मॉडल स्कूल विनय वहरे द्वारा किया गया ,  एसपी राजेस सिंह चंदेल ने  शिक्षकों को संबोधित करते हुए शा उमावि मॉडल स्कूल शिवपुरी मे अपने उद्बोधन मे कहा कि मे आज भी अपने पुराने शिक्षकों को याद करता हूँ , में आज जो भी हूँ उन शिक्षकों के कारण हूँ इसलिए बेहतर राष्ट्र के निर्माण मे सहयोग करते हुए एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें , शिक्षक स्वयं सर्वश्रेष्ट होता है इसलिए उनका सम्मान भी सर्वश्रेष्ट है , इसलिए मे भी उनका सम्मान करता हूँ, आज मे शिक्षकों को सम्मानित करे खुशी महसूस कर रहा हूँ, अंगद सिंह तोमर बीआरसीसी ओर् उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ , जिला परियोजना समन्वयक मनोज निगम द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि आपने इस भारी धूप मे जो भी प्राप्त किया उसे बच्चों तक लेकर जाएँ, एवं अंकुर मिसन के तहत यह कार्यक्रम जो संचालित किया जा रहा है उसे निर्देश अनुसार संस्थाओ मे संचालित करें , प्रशिक्षण मे उत्कृष्ट सहभागिता करने बाले जिन शिक्षकों ने सहयोग किया उनमे लक्ष्मी सगर , अंजना दंडोतिया, भावना सगढ़े , बृजलता शर्मा , रेखा राजे , पीडी जोसी , रेखा रघुवंशी , विमलेश गौड़ , रामनिबास सोमर , अमित गुप्ता , इमरान खान , मुन्ना लाल योगी , उमा रघुवंशी , विजय कुमार मोतिया , अंशु शर्मा , रश्मि वर्मा , नीलम नरवरिया, साधना अग्रवाल, मधू साहू , उर्वशी शर्मा , मास्टर ट्रेनर निर्मल जैन , महवीर मुदगल , जबाहर सिंह , राम लखन राठोर शामिल है , इस प्रशिक्षण को सफल बनाने मे जो टीम कार्य कर रही थी उनको भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया , जिसमे सुनील राठोर, राजेश खत्री , दिनकर नीखरा, कैलाश नारायण शाक्य , हेमंत  , प्रदीप शर्मा शामिल है, सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र बांटे गए, बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि चौथे बेच का शानदार समापन आज हुआ , पंचम बेच 8 जून से प्रारंभ होगा, अभी तक 286 शिक्षकों मे अंकुर मिसन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है , सभी शिक्षकों को चाय प्रदाय की गई, कार्यक्रम के अंत मे , पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एवं एस पी के 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर स्मृति चिन्ह एवं पौधा बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा प्रदाय किया गया , मॉडल स्कूल उपलव्ध कराने एवं शानदार सहयोग हेतु प्राचार्य विनय बहरे का सम्मान पुलिस अधीक्षक द्वारा पोधा भेंट कर किया गया, जिला परियोजना समन्वयक मे मार्गदर्शन मे संचालित प्रशिक्षण मे अपना पूर्ण मार्गदर्शन देने के लिए पुलिस उप अधीक्षक द्वारा पोधा भेंट कर सम्मानित किया गया, बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्राचार्य मॉडल स्कूल द्वारा किया गया, समस्त अधिकारीयों ने शानदार व्यवस्थाओ देने के लिए एवं शानदार संचालन हेतु बी आर सी सी एवं उनकी टीम को बधाई दी , बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि अंतिम बेच मे जो शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे वह कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129