खनियांधाना। नगर परिषद द्वारा नगर में होने वाले कार्यों में कितनी गुणवत्ता रहती है इसका जीता जागता उदाहरण आज उस समय देखने मिला जब नगर में हुई पहली बारिश में ही नगर के हृदय स्थल नृसिंह तालाब पर बना सेल्फी प्वाइंट धराशाई होकर जमीन पर गिर गया। उल्लेखनीय है कि इसको बनाने पर नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए थे तथा अभी पूरा एक महीना भी इसको स्थापित हुए नहीं हुआ था इसके पहले ही यह गिर गया। इससे साफ साफ प्रतीत होता है कि इसके निर्माण में जमकर लापरवाही बरती गई है तथा मजबूत सीमेंट कंक्रीट के पिलर खड़े ना करके मात्र जमीन में पाइप दबा कर आनन-फानन में इसके बिलों का भुगतान कर दिया गया जो कि जांच का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें