शिवपुरी। नगर के अतिव्यस्त माधव चौक चौराहे पर बुधवार की शाम लुकवासा निवासी आनंद जैन पुत्र स्व. श्री बाबू लाल जैन से दो बाइक सवार पर्स छीनकर ले भागे। युवकों ने घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। पहले आनंद से एक युवक टकराया और उलझने लगा तब तक दूसरा युवक भी साथ देने आया और विवाद करते जेब से पर्स निकालकर कमलागंज की ओर बाइक से भाग निकले। घटना के बाद आनंद कोतवाली गए और नगर निरीक्षक पुलिस कोतवाली शिवपुरी को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती हैं। मूल रूप से लुकवासा का रहने वाला हूं। आज शाम माधव चौक चौराहा गया था कि वहां पर दो युवक बाइक से आए जिसमें युवकों द्वारा एकाएक धक्का देकर मेरा हाथ पकड़कर मेरा पर्स छीनकर ले गए। यह घटना दिनांक 29.6.2022 समय 4.40 बजे की है जब प्रार्थी माधव चौक चौराहा शिवपुरी पर था। तभी पीछे से दो युवक आए। जिसमें एक के पास मोटर साईकिल एवं एक युवक पहले से ही खड़ा था। मुझसे एक युवक टकरा गया इसके बाद दूसरा भी मुझसे टकरा गया और प्रार्थी से मूंहबाद करते हुए अपनी बातों में उल्झा लिया और मेरी पेन्ट की पीछे की जेब में रखे पर्स को जबरदस्ती छीन लिया। बाद में कमलागंज की तरफ भाग गये। मेरे पर्स में 10000/- दस हजार रूपये रखे थे जो कि 500-500 के थे, प्रार्थी का पुत्र कृष्णा जैन जो कि सुखदेव हॉस्पिटल नाई की बगीया शिवपुरी में भर्ती है उसको इलाज कराने आया था। घटना कारित करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए चौराहे व कमलागंज की तरफ जो सी.सी.टी.वी. केमरे लगे है उनकी फुटेज देखी जावे तो अज्ञात लूटपाट करने वाले व्यक्ति पकड़ में आ सकते है। साथ ही इस प्रकार दिन दहाडे लूटपाट करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश की जाकर कार्यवाही कर गिरफ्तार करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें