शिवपुरी। श्री जैन श्वे. मूर्ति पूजक संघ शिवपुरी कार्यकारिणी के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई छगन भाई पटेल को शिवपुरी चातुर्मास में आने के लिए उन्हे भोपाल जाकर अग्रिम आमंत्रण पत्र भेंट किया। राज्यपाल ने उसे स्वीकार करते हुए शिवपुरी आने का भरोसा दिया। बता दें की परम पूज्य आचार्य श्री वि. कुलचंद्र सुरीश्वर जी (K.C.) म.सा. के मंगल पावन प्रवेश का आमंत्रण पत्र श्री जैन श्वे. मूर्ति पूजक संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय जी पारख, श्री प्रवीण जी लिगा, श्री मुकेश जी भाण्डावत द्वारा
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई छगन भाई जी पटेल को भोपाल जाकर अग्रिम आमंत्रण पत्र भेट किया। महामहिम राज्यपाल जी द्वारा संघ सदस्यों को शिवपुरी चातुर्मास में आने का पूर्ण आश्वासन भी दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें