
धमाका विदाई: जिले के कुशल एफएसएल अधिकारी डॉक्टर बरहादिया का हुआ ग्वालियर तबादला, दी विदाई, अब अनुसंधान में होगी देर!
शिवपुरी। जिले में मर्डर सहित विस्फोट आदि संगीन घटनाओं की तत्परता से मौके पर पहुंचकर जांच करने वाले माहिर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया का बीते रोज हेड क्वार्टर ग्वालियर ट्रांसफर हो गया हैं। शनिवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने इन कुशल अधिकारी को विदाई दी। साथ ही एएसपी प्रवीन भूरियाभारत यादव आरआई आदि ने भी उनको पुष्प हार पहनाए। यह बात तो ठीक लेकिन अब अनुसंधान में देरी के आसार हैं। क्योंकि सरकार ने प्रदेश के अन्य वैज्ञानिक अधिकारियों का भी हेड क्वार्टर तबादला कर दिया हैं। इधर डॉक्टर बरहादिया की जिले में कमी खेलेगी क्योंकि वे एक योग्य, माहिर, कर्तव्य दक्ष अधिकारी हैं और घटना स्थल पर दूध का दूध पानी का पानी करने में उनको महारत हासिल हैं। जिले के थाना प्रभारियों को उनसे अंधे कत्ल से लेकर अन्य तरह के बेहतरीन क्लू मिलते रहे हैं। अब जबकि उनका तबादला हुआ हैं और दूसरी पोस्टिंग नहीं हुई हैं ऐसे में जिले को उनकी कमी खलेगी। धमाका टीम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं और नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं। एक अच्छे अधिकारी को भारी दिल से विदाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें