
धमाका खबर का असर: हटाए गए डूडा अधिकारी महावीर जैन, प्रदेश भर में चली तबादले की आंधी, पोहरी, रन्नौद, शिवपुरी नपा में भी तबादले का असर, सबलगढ़ के जयनारायण पारा होंगे शिवपुरी के डूडा अधिकारी, साथ में नप मगरोनी का प्रभार देखेंगे
भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग ने थोक बंद तबादले किए हैं। जिसमें शिवपुरी जिले के कई अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं जबकि धमाका में डूडा अधिकारी महावीर जैन के धमाके के बाद उनकी जगह अब शिवपुरी के डूडा अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जयनारायण पारा होंगे, जिन्हे डूडा के साथ मगरोनी CMO का प्रभार भी देखना होगा। पारा मुरैना के सबलगढ़ में सीएमओ हैं। आप नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर रहे हैं जबकि भिंड सीएमओ भी रहे हैं, एक बार शिवपुरी भी रह चुके हैं। बता दें की एडवोकेट विजय तिवारी ने महावीर जैन की नियम विरुद्ध नियुक्ति, प्रभार को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त को वैधानिक पत्र भी लिखा था। जिसे धमाका ने जोरदार ढंग से लगाया था। इधर पोहरी के नप सीएमओ पुरन सिंह कुशवाह को गुना के कुंभराज नपा का सीएमओ बनाया गया हैं। इनकी जगह गुना के सीएमओ तेज नारायण यादव पोहरी के सीएमओ होंगे। वहीं रन्नौद के सीएमओ विनय भट्ट भी अब अशोक नगर की मुंगावली के सीएमओ होंगे। उनकी जगह कुंभराज से राम भरोसी शर्मा रन्नौद सीएमओ होंगे। तरह नपा शिवपुरी के राजस्व उप निरीक्षक राम भान सिंह भदौरिया होंगे जो अभी अकोड़ा भिंड के नपा सीएमओ थे और टीकमगढ़ तबादला किया गया था। लेकिन कोर्ट आदेश के क्रम में मूल पद पर शिवपुरी आयेंगे। देखिए पूरे प्रदेश की सूची।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें