शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके के एकता ब्लड डोनेट ग्रुप के मेंबर शाहिद राईन एवं समीर मंसूरी ने शनिवार को जिला अस्पताल में दो जरूरत मंद लोगों को अपना रक्त दान किया। ग्राम मोतीपुर तहसील पिछोर की रहने वाली सीता बाई एवं लुकवासा की परवीन बानो को डॉक्टर्स ने खून की कमी बताई थी हर जगह तलाशने के बाद भी इन्हें खून नही मिल पा रहा था, इसकी सूचना एकता ब्लड डोनेट ग्रुप को लगी और तत्काल इस ग्रुप के मेंबर्स जिला अस्पताल पहुंचे और ग्रुप के मेंबर शाहिद राईन और समीर मंसूरी ने इन्हे अपना रक्त दान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें