शिवपुरी। नगर के छतरी रोड स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में आयोजित दस दिवसीय मल्टीपल आर्ट केम्प का बीते रोज समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार एवम समाजसेवी ब्रजेश तोमर थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बच्चो की लगन, मेहनत और तूलिका से बिखेरे रंग देखकर सुखद अनुभूति हुई। बच्चो ने वाकई बेसिक, एडवांस, ट्रेडिशनल, क्राफ्ट सहित अन्य तमाम विधाओं की आर्ट सीखी ओर बहुत सुंदर कलाकृतियां बनाई। इन दस दिनों में नोनिहालो ने कोरे कागज-शीट पर ऐसी आकृतियां उकेर दी कि देखते रहने पर भी दिल नही भरता।बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ प्रमाणपत्र वितरित किये। तोमर ने कहा कि इस सफल केम्प हेतु आर्ट डायरेक्टर सलमान सर, फाइन आर्ट आर्टिस्ट अदिति करोलिया जी सहित अमान राज जी को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने इन चंद दिनों के केम्प में बच्चो की प्रतिभाओं को निखारा। सभी को शुभकामनाये एवम आतिथ्य प्रदान करने के लिये आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें