भोपाल। पाला बदलकर कब्बड़ी खेलने का मन बना रहे कांग्रेस नेताओं को पूर्व सीएम कमलनाथ ने हजार वाट करंट का झटका दे दिया हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर न्यू गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत दावेदार जिस का मतदाता है, उसे वहीं से टिकट देने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा। मतलब कांग्रेस में अब बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा। इससे वार्ड से चुनाव लडने वालों के चेहरे खिल गए हैं जो बाहरी प्रत्याशी के उनके वार्ड में आकर चुनाव लडने के नाम पर मुरझाए हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें