
धमाका बड़ी खबर: भाजपा के मेंडेड इनको हुए जारी, भाजपा प्रत्याशियों पर अब लगी घन की ठुकी मोहर
शिवपुरी। भाजपा ने आज जिला प्रशासन को वार्ड प्रत्याशियों के मैंडेड जारी कर दिए हैं। जिनकी दावेदारी कन्फर्म हो गई हैं उनमें वार्ड क्रमांक 1 से अमरदीप शर्मा, 2 से श्रीमती अरूणा धाकड़, 3 से दीप्ती दुबे, 4 से सुरेंद्र कुमार, 5 से ओमप्रकाश जैन, 6 से सोनम मित्तल, 7 से सुरेशसिंह, 8 से प्रदीप शर्मा, 9 से रितु जैन, 10 से प्रतिभा शर्मा, 11 से श्रीमती नीलम बघेल, 12 से सरोज धाकड, 13 से मीना शाक्य, 14 से सुधीर प्रताप आर्य, 15 से सरोज शर्मा, 16 से लालजीत आदिवासी, 17 से राजा यादव, 18 से रीना शर्मा, 19 से रामसिंह यादव, 20 से विजय शर्मा, 21 से पदमचंद चौकसे, 22 से मोनिका राठौर, 23 से राजकुमारी परिहार, 24 से कुसुम यादव, 25 से गायत्री शर्मा, 26 से सरोज व्यास, 27 से अनीता, 28 से ताराचंद राठौर, 29 से मीना बाथम, 30 से बैजंती, 31 से मीना शर्मा, 32 से पूजा खटीक, 33 से रवीना बेगम, 34 से वंदना अग्रवाल, 35 कमल किशोर, 36 से प्रतीक शर्मा, 37 से विवेक अग्रवाल, 38 से वेदांश सविता, 39 से गीता सोलंकी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें