शिवपुरी। नगर के गुरुद्वारा चौराहे की केबिल में जोरदार आग लग गई। सड़क के बीच बने चौराहे के निचले हिस्से की केबिल में आग लगने से चिंगारी निकलती नजर आई। लोग राह चलते ठिठक गए और वीडियो बनाते नजर आए। जब लोगों ने धमाका और कंट्रोल रूम पर खबर दी तब बड़ी देर बाद दमकल ने आकर आग बुझाई। ये केबिल स्ट्रीट लाइट की थी या लाल बत्ती की यह साफ नहीं हो सका।
कमलागंज में भी लगी थी आग
कमलागंज में भी ठीक इसी तरह थीम रोड की स्ट्रीट लाइट की केबिल में एक महीने पहले आग लगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें