बदरवास। बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरैं में स्थित माधादेव प्राचीन मंदिर पर विशाल नव कुंडी यज्ञ एवं श्री राम कथा का शुभारंभ बुधवार से हो गया है इसमें श्री राम कथा का वाचन क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री बृजभूषण जी महाराज करेंगे यह कथा समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से हो रही है एवं विशाल नव कुंडीय यज्ञ भी हो रहा है यज्ञ के आचार्य श्यामचरण जी महाराज है रात्रि में रामलीला का आनंद भी भक्तों को दिया जावेगा श्री राम कथा के प्रथम दिवस पर श्री बृजभूषण जी महाराज ने सुंदर सती चरित्र का वर्णन किया और बताया कि सती ने भगवान श्री राम की परीक्षा ली और भगवान शिव जी से उनका वियोग हो गया उन्होंने कथा के माध्यम से बताया कि बिना विचारे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए यह नहीं है कि जो हम कर रहे हैं वह ठीक है सती ने शिवजी की बात नहीं मानी और उनको बहुत बड़ा दुख उठाना पड़ा महाराज ने सुंदर श्री राम चरित्र में वर्णित सुंदर चरित्रों का वर्णन सुनाया और कहा कि रामकथा तो हमको पढ़ना चाहिए सुनना चाहिए इससे हमारा जीवन पवित्र होता है और जब घर में हम रामायण पढ़ते हैं तो उससे हमारे बच्चों के ऊपर भी सुंदर संस्कार आते हैं यह कथा 1 जून से 9 जून तक हो रही है कथा का समय दोपहर 2:00 से सायं 5:00 बजे तक रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें