मेरे प्रिय शिवपुरी वासियों
नमस्कार
आशा है आप सभी स्वस्थ और प्रसन्नचित्त होंगे
मैं अपनी इस पाती के माध्यम से इस नगर के समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं और संगठनों से एक ऐसे सहयोग की अपेक्षा रखती हूं जो इस शहर और आप सभी से जुड़ा है. इस थीम रोड पर जो पौधे लगे हैं उनको सहेजने, सवारने और पल्लवित करने के लिए आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। विभिन्न सामाजिक संस्था, समाज सेवी संगठन तथा, समाजसेवी इस रोड के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को सहेजने और रखरखाव हेतु आगे आएं। सभी इस रोड की लंबाई को अपने अनुसार विभक्त करके उतने क्षेत्रों के पेड़ को गोद लें उन्हें सहेजें, सवारे साथ ही अपनी संस्था का नाम भी उक्त गोद लिये क्षेत्र में प्रदर्शित भी करें। इससे न केवल इन पेड़ों को उनका पालक मिलेगा बल्कि आप सभी की प्रयत्नोंकी छांव में वह बड़े भी हो सकेंगे। निश्चित ही इससे इस थीम रोड की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे.
मुझे विश्वास है कि मेरे आव्हान पर आप सभी लोगों ने कोरोना काल में जिस तरह मुक्त हस्त से मदद करके मानवता की सेवा की उसी तरह इन पेड़ों को सहेज कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने और शिवपुरी की खूबसूरती को संवारने में आप अपना अप्रतिम योगदान देंगे.
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस कार्य में आगे आएं और अपना योगदान इस शहर के लिए समर्पित करें यह शिवपुरी जितनी मेरी है उससे कहीं आपकी भी.
मुझे विश्वास है कि मेरे आग्रह को आप सभी स्वीकार कर मुझे अपना सहयोग, स्नेह, प्यार और आशीष प्रदान करेंगे.
मैं आप सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.
आपकी अपनी ही

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें