शिवपुरी। शहर में टेकरी बाजार निवासी होनहार बिटिया प्रार्थना अग्रवाल क्वांटम फिजिक्स पर शोध करने के लिए जर्मनी रवाना हो गई है। वह वहां पर ड्रेसडन शहर में रहकर 1 साल तक शोध कार्य करेगी। प्रार्थना की मां कीर्ति अग्रवाल एवम व्यवसाई गिर्राज गोयल ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुपति में इंटीग्रेटेड एमएस के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रही प्रार्थना, बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है। उसने साल 2018 में कक्षा 12 की पढ़ाई में आईसीएसई साइंस फेकल्टी में मध्यप्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया था। अब उसका चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ड्रेसडन में हुआ है जहां वह एक साल तक शोध करेगी और उसका पूरा व्यय वही यूनिवर्सिटी वहन करेगी। भौतिक विज्ञान के अब वह यूनिवर्सिटी ऑफ विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन कर टेक्नोलॉजी जर्मनी में थीसिस वापस लौटेगी। और अपनी प्रोजेक्ट के लिए शिवपुरी से हवाना थीसिस यहां समिट करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें