भोपाल मंडल चला रहा है, लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस (09 जून ) के उपलक्ष्य में रोड यूजर्स को जागरूक करने के लिए मण्डल की संरक्षा टीम द्वारा भोपाल मण्डल पर विशेष समपार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे मण्डल के विभिन्न समपार फाटकों को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए लोगों में जागरूकता लाई जा रही है।रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिये।
ट्रेन की गति का अनुमान न लगाएं, यह आप के अनुमान से अधिक है, आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दें। कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करें। रेलवे ट्रैक पर पहला अधिकार रेल का है, उसे पहले निकलने दें आदि लेवल क्रॉसिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही संरक्षा टीम द्वारा मंडल में समपार फ़ाटकों पर जाकर सावधानी सम्बन्धी जानकारी युक्त पम्फलेट बांटकर तथा पोस्टर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी समपार फाटक पार करने संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है।
आज सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी साथ में संरक्षा सलाहकार सी एन्ड डब्ल्यू, एस.एन्ड टी., यातायात तथा आरपीएफ स्टाफ द्वारा समपार फाटक क्र 262 दीवानगंज- सलामतपुर, समपार फाटक क्र 268 सांची, समपार फाटक क्र 269 सांची- विदिशा पर पोस्टर्स लगाकर,पम्पलेट्स बांट कर एवं पी ए सिस्टम द्वारा समझाइश देकर लोगों को जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि भोपाल मंडल में मानव रहित सभी फाटकों को समाप्त कर दिया गया है तथा मानव सहित फाटकों में से व्यस्ततम फाटकों को भी खत्म (एलिमिनेट) करने का कार्य लगातार जारी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने आम जनता, सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वह सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर समपार फाटक पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में अपना योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें