शिवपुरी, 27 जून 2022। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में पार्षद पद का निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु रैली, आमसभा, नुक्कड़नाटक, चुनाव कार्यालय एवं वाहन की अनुमति देने के लिए अधिकारी अधिकृत कर दिए गए हैं। आदर्श आचरण संहिता एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के पालन की शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने हेतु अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नगरीय निकाय शिवपुरी के संपूर्ण क्षेत्र नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गणेश कुमार जायसवाल, नगरीय निकाय कोलारस के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद कोलारस के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर ब्रजबिहारी लाल श्रीवास्तव, नगरीय निकाय बदरवास के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद बदरवास के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप भार्गव, नगरीय निकाय खनियाधाना के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद खनियाधाना के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर सुधाकर तिवारी, नगरीय निकाय पिछोर के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद पिछोर के लिए प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर अखिलेश शर्मा, नगरीय निकाय पोहरी के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद पोहरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजन बी नाडिया, नगरीय निकाय करैरा के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद करैरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश चंद्र शुक्ला, नगरीय निकाय मगरौनी के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद मगरौनी के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर कु.किरण सिंह, नगरीय निकाय बैराड़ के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद बैराड़ के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार प्रभास, नगरीय निकाय रन्नौद के संपूर्ण क्षेत्र नगर परिषद रन्नौद के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर अरूण सिंह गुर्जर अधिकृत रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें