शिवपुरी। भदैयाकुंड के दाल टिककर वालों ने स्वादिष्ट व्यंजन का एक और विकल्प तैयार कर दिया है। सिंधिया राजवंश की संगमरमरी छतरी के मुख्य द्वार के रास्ते पर अतिथि केफेटेरिया एंड रेस्टोरेंट Atithi cafeteria and restaurant की शुरुआत हो गई है। बीते रोज कन्या भोज के साथ यह रेस्टोरेंट शुरू हो गया। आपको संग्रहालय से होकर टूरिस्ट वेलकम सेंटर और उसके बाद रास्ते में छतरी के गेट नंबर 3 से प्रवेश करने के बाद यह रेस्टोरेंट मिलेगा। यहां आपको स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, चाउमिन, चिली पनीर, डोसा आदि मिलेगा।हरियाली के बीच आप व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। किटी पार्टी, बर्थडे, पिकनिक का आनंद लीजिए नेचूरल ब्यूटी के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें