शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के सत्र 2022- 23 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन कपिल सहगल ने वर्षभर पीड़ित मानवता की सेवा , पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए समपर्ण भाव से सेवा करने के अपने संकल्प को लेकर अपने कार्यकाल को 1 जुलाई 2022 को वन विद्यालय में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन व क्लब के सभी चिकित्सक बंधुओं का सम्मान के साथ प्रारंभ करने का निश्चय किया है।कल 1 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से एक वृहद रक्त दान शिवर का आयोजन किया जावेगा।
कपिल सहगल अभी हाल ही में क्लब में हुए चुनाव में निर्वाचित हुए है व 11 जून को ग्वालियर में आपको प्रांतपाल लायन रोशन सेठी जी व अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर ला. नरेश अग्रवाल जी द्वरा सम्मानित भी किया गया। कपिल सहगल जी सेवा भाव के लिए शहर भर में जाने जाते है व अभी हाल ही में ग्वालियर पंजाबी परिषद द्वारा भी आपको सम्मानित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें