ग्वालियर। दिनांक 20 जून। प्रो.पंजा लीग के ओनर बॉलीवुड फेम प्रीति झंगियानी एवं उनके पति प्रवीन डबास तथा उनकी पांच सदस्यीय रैकी टीम ने कॉलेज एवं ग्वालियर की स्थिति का जायजा लिया। जैसा कि विदित है कि आगामी 22, 23, 24 जुलाई को एशिया के सबसे बड़े आर्म्रेसलिंग टूर्नामेंट के लिए रैकी करने आए हैं।
एल.एन.आई.पी.ई के कुलपति विवेक पांडे ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 650 प्लेयर भागलेंगे विजेता खिलाड़ियों की 6 टीमें बनेंगी और लीग का हिस्सा बनेंगी। ग्वालियर आर्म्रेसलिंग के अध्यक्ष डॉ.केशव पांडे एवं उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का फिनाले ग्वालियर फोर्ट पर होगा तथा श्रीमल महाराज साहब समापन पर भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें