शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष चौहान ( एम डी, डी.एम . कार्डिओलाजी), फिजीशियन डॉ.प्रताप सिंह चौहान ( एम. डी. मेडिसिन) ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना सिंह ( एम. एस .गायनेकोलाजी) ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र सिंह ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष प्रताप सिंह सिकरवार ( बी. डी एस, एम डी एस ) आदि ने मरीजों का परिक्षण किया तथा जरुरत मंद मरीजों का ईसीजी एवं ब्लड शुगर परिक्षण शिविर मैं ही किया गया I शिविर में 258 मरीजों का परिक्षण एवं जांचें की गई I शिविर को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ,ऍफ़ पी आई एवं एस आर पैथोलॉजी के सहयोग से आयोजित किया गया I
राजपुताना की और से दीपक तोमर ,सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह ,अमर सिंह परिहार ,पी एस कुशवाह , रमेश सिंह तोमर ,प्रो. पी बी एस भदौरिया,अक्षेन्द्र सिंह कुशवाह ,सागर नाती ,डी एस कुशवाह, प्रदीप बिसारिया ,श्रीमती शालिनी राजावत आदि ने डॉक्टर्स का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें