शिवपुरी। नगर के माधव चौक पर स्थित मिठाई की प्रतिष्ठित फर्म प्रेम स्वीट्स पर एक महिला बीते रोज मिठाई लेने, नाश्ता करने आई लेकिन कुर्सी पर अपना पर्स भूलकर चली गईं। प्रेम स्वीट्स के कर्मचारियों की नजर पर्स पर पड़ी तो उन्होंने संचालक राजेश जैन राजू को जानकारी दी। सीसीटीवी में देखा तो महिला अनजान थी। इसलिए मजबूरी में उन तक पहुंचने के लिए पर्स खोलना पड़ा। जिसमें आईडी मोजूद थी। जो सीआईएटी के जवान मनीष यादव के नाम से थी जिस पर राजेश जैन ने शिवपुरी CIAT में कमांडेंट को फोन लगाया। उन्होंने तलाश की तो मनीष के kasmir तैनात होने की जानकारी सामने आई, लेकिन जब उसके आधार पर फोन लगाया तो यहां मनीष पांच साल तैनात रहे थे पर अब जगदलपुर में अपनी सेवाए दे रहे हैं। इसके बाद जब जगदलपुर से संदेश मनीष तक आया तो मनीष प्रेम स्वीट पहुंचे। उन्होंने बताया की उनकी ससुराल शिवपुरी में ही है और वे भी छुट्टी पर आए हुए हैं। कल जब फैमली के साथ मार्केट आए तभी पत्नी
आरती यादव का पर्स प्रेम स्वीट पर छूट गया था। जवान मनीष यादव ने धमाका संपादक विपिन शुक्ला को बताया की पर्स में जेवर, नगदी सहित साठ हजार के आसपास का सामान था। ये पर्स नहीं मिलता वह दूसरी बात है लेकिन प्रेम स्वीट के स्टाफ ने सजगता और ईमानदारी का परिचय देते हुए मुझे पर्स वापिस किया। स्टाफ को इनाम दिया जिससे उनका हौसला बढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें