शिवपुरी। नगर के मुक्तिधाम के पास एक कबाड़ी ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया था जिसका सीएमओ ने बीस हजार का चालान कर डाला। साथ ही जब गोदाम चेक किया तो अंदर नाली के चैनल, पाइप रखे मिले। जिसकी जांच शुरू हो गई हैं। सीएमओ शैलेश अवस्थी आज अपने अमले के साथ मुक्तिधाम के पास स्थित कबाड़े के गोदाम पर पहुंचे। इस दौरान गोदाम के बाहर सड़क पर कबाड़े से भरे बोरे रखे मिले जिस पर सीएमओ अवस्थी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कबाड़े व्यवसायी के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 20 हजार रुपए का चालान काटा, साथ ही शाम 5 बजे तक सड़क किनारे से सामान को हटाने की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि आपके द्वारा सामान नहीं हटाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान कबाड़ा व्यवसायी द्वारा शाम 5 बजे तक सामान हटाने का भरोसा दिलाया। सीएमओ ने जब गोदाम के अंदर निरीक्षण किया तो नाली के चैनल, पाइप आदि सामग्री संदिग्ध पाई गई जिसकी जांच कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें