
धमाका ब्रेक: खनियाधाना नगर परिषद की कमान पिछोर CMO पालिया को, गोपाल गुप्ता रिटर्न मूल पद
शिवपुरी। खनियाधाना नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ गोपाल कृष्ण गुप्ता को नगरीय प्रशासन विभाग ने मूल पद पर वापिस भेज दिया हैं, जबकि उनकी जगह पिछोर के सीएमओ राघवेंद्र सिंह पलिया को कमान सौंप दी हैं। बता दें कि परिवीक्षा अवधि वाले एआरआई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद खानियाधाना जिला शिवपुरी बनाया गया था, जबकि वे पात्र नहीं थे। बल्कि सीनियर एआरआई की उपेक्षा कर परिवीक्षा अवधि वाले एआरआई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद खानियाधाना जिला शिवपुरी बनाया गया। जिसके नतीजे में शासन ने नया आदेश जारी कर दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें