
धमाका ग्रेट: पोहरी नप के प्रथम CMO, अब कुंभराज के साथ चचोडा बीनागंज नप के अतिरिक्त प्रभारी सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह को दी पोहरी से विदाई
पोहरी। सरकारी सेवा में रहते बदलाव एक प्रक्रिया हैं। चुनाव में आयोग के ग्रह नगर छोड़ने के निर्देश क्रम में पोहरी नगर परिषद के प्रादुर्भव के बाद प्रथम सीएमओ का खिताब अपने नाम करने वाले पुरन सिंह कुशवाह को अब कुंभराज गुना नगर परिषद का CMO बनाया गया है। बड़ी बात यह हैं की उन्हें कुंभराज के साथ चचोडा बीनागंज का अतिरिक्त प्रभार भी डीडी ग्वालियर ने सोपा है। कुशवाह शिवपुरी नपा में कई जिमेदार पदों पर भी काबिज रहे हैं। यही वजह रही कि मंत्री सुरेश राठखेडा के विश्वसनीय कुशवाह को बीते रोज विदाई समारोह आयोजित कर दी गई। जिसमें मुख्य रूप से राजन बी नाडिया प्रशासक एवं एसडीएम पोहरी, श्री एसएस मुमताज एसडीओपी पोहरी, श्रीमती प्रेमलता पाल तहसीलदार तहसील पोहरी, श्री विजय शर्मा नायब तहसीलदार छर्च, नगर निरीक्षक पोहरी, नंदकिशोर गुप्ता एआरआई नगर परिषद पोहरी, योगेश गुप्ता एवं अन्य नगर परिषद कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस बदलाव पर उनके दोस्त विष्णु कुमार भदकारिया पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बैराड़ ने बताया कि श्री पूरन सिंह कुशवाह पूर्व में भी भारी थे आज और ज्यादा भारी हैं, इसलिए हम श्री कुशवाह के आभारी हैं और उनके नए कदम के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने बताया की नगर परिषद पोहरी में मंत्री राठखेड़ा के सानिध्य में कुशवाह द्वारा नगर के विकास में अनगिनत काम किये गये।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें