शिवपुरी। निष्का सेल्स द्वारा 55 से 86 इंच की गूगल टीवी की लॉन्चिंग रविवार 26 जून को शिक्षा कुंभ एजुकेशन फन फेयर मानस भवन शिवपुरी में होने जा रही है। बता दें कि Skyworth brand मेटज़ भारत में 2022 जून महीने में गूगल टीवी लॉन्च करने जा रहा है। जो की अन्य स्मार्ट एलइडी टीवी से बहुत अलग होता है जिसका लाइव डेमोस्टेशन मानस भवन शिवपुरी में 26 जून को आयोजित एजुकेशन फेस्ट में होगा। नगर में बड़े एलईडी टीवी की डिमांड को देखते हुए निष्का सेल्स पर अब आपको 55 से 86 इंच की गूगल टीवी मिलेगी। गूगल टीवी की खासियत यह है वह वगैर रिमोट के काम करती है।रविवार को लॉन्चिंग
इसकी लॉन्चिंग रविवार 26 जून को शिक्षा कुंभ एजुकेशन फन फेयर मानस भवन में होने जा रही है। यहां आप गूगल टीवी का डेमो देख सकेंगे।
आइए जानिए गूगल टीवी के बारे में
मेटज दुनिया का तीसरा बड़ा निर्माता ब्रांड हैं जो स्काईवर्थ कंपनी के नाम से हेदराबाद में एलईडी टीवी की मैन्युफैक्चरिंग करता है। इसी कंपनी के हैदराबाद स्थित प्लांट में गूगल टीवी 43 से 86 इंच में तैयार की जा रही हैं। 45 लाख टीवी का कुल उत्पादन कंपनी द्वारा किया जा रहा है , तो देर ना करे रविवार को मानस भवन आये तो देखे गूगल tv, साथ ही मनोरंजक गेम्स और लकी ड्रा में भी भाग ले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें