शिवपुरी। भारतीय वन सेवा का परीक्षा परिणाम आज यूपीएससी द्वारा जारी किया गया जिसमें बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी निवासी चंद्र कुमार गुप्ता अग्रवाल का चयन IFS के लिए हुआ है और 35 वीं रैंक हासिल हुई है। आप श्री वीरेंद्र अग्रवाल ठेईया के सुपुत्र हैं। चंद्र कुमार अग्रवाल को बड़ी सफलता हासिल करने पर लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। इससे शिवपुरी जिला हुआ गौरवान्वित हुआ है। चंद्र कुमार अग्रवाल का भारतीय वन सेवा में डीएफओ के पद पर चयन होना शिवपुरी जिले के लिए हर्ष और प्रसन्नता का विषय है।
चंद्र कुमार अग्रवाल पुरानी शिवपुरी के प्रतिष्ठित ठेईया परिवार से हैं एवं बचपन से ही पढ़ने में होनहार रहे हैं। इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया सहित शहर के सभी प्रतिष्ठित लोगों ने चंद्र कुमार अग्रवाल एवं उनके परिवार को अनेक अनेक शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रस्तुत की हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने भी बधाई दी है।
मंत्री श्रीमंत ने किया ट्वीटकैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने भी चंद्रकुमार को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि शिवपुरी निवासी श्री चंद्र कुमार अग्रवाल का चयन भारतीय वन सेवा (@ifs) में हुआ है। आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे गर्व है कि हमारे शिवपुरी जिले के प्रतिभाशाली बेटा-बेटी लगातार उपलब्धियां प्राप्त कर देशभर में मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें