
धमाका: नरवर के विहिप विभाग संयोजक मनोज गुरु कोराेना पॉजिटिव, जिला अस्पताल में korona का नहीं मिल रहा इलाज
शिवपुरी। नरवर के ख्यातिनाम विहिप के विभाग संयोजक मनोज गुरु korona पॉजिटिव आए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं मिल रहा और न ही कोई डॉक्टर इलाज कर रहे। मुंबई से लौटकर शिवपुरी आए मनोज गुरु को बुखार, जुकाम खांसी और सांस लेने में घबराहट हुई तो उन्हें जिला अस्पताल आना पड़ा। उन्हें शुगर, बीपी की शिकायत हैं ऐसे में जब टेस्ट करवाया तो जिला अस्पताल में उनको निगेटिव बताया। जब बाजार में दो बार टेस्ट करवाया तो वे पॉजिटिव आए। अब कोई उन्हें korona वार्ड में देखने तक नहीं आता। उन्होंने कहा की सरकार ने लाखों रुपए korona के इलाज पर खर्च किए लेकिन इलाज तक उपलब्ध नहीं हो रहा। उनकी तबीयत बिगड़ी हुई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें