ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर भोपाल के लोगों के लिए एक और सौगात दे दी है। जिससे लोगों को पलक झपकते दोनों महानगर में आने जाने की सहूलियत मिल गई हैं। बीते शनिवार से ग्वालियर और भोपाल के बीच सीधी उड़ान शुरू हो गयी है। एलाइंस एयर कंपनी ने यह हवाई सेवा शुरू की है। यह फ्लाइट ग्वालियर से भोपाल के लिए दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दो बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंच जाएगी। वहीं भोपाल से यह फ्लाइट 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी, जो दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर ग्वालियर आ जाएगी। इस सफर किराया 3563 रुपये है। भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद ग्वालियर से सीधी फ्लाइट वाले शहरों की संख्या अब नौ हो गई है। यह नई फ्लाइट भोपाल के अलावा जबलपुर से भी कनेक्ट रहेगी। जबलपुर से भोपाल के लिए सुबह दस बजे का समय रहेगा और 11 बजकर दस मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगी और चार बजकर पांच मिनट पर जबलपुर पहुंचाएगी। वहीं तीन जून को ट्रायल बतौर इस नई सेवा को चलाना था, जिसमें यह मैसेज भी यात्रियों को प्राप्त हुआ कि ग्वालियर-जबलपुर के लिए फ्लाइट निरस्त कर दी गई है।
अभी इन शहरों के लिए उपलब्ध हवाई सेवा
अभी ग्वालियर से बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, जम्मू, मुंबई, दिल्ली और इंदौर के लिए फ्लाइट हैं। बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिए अभी नियमित रूप से फ्लाइट है। जबकि अहमदाबाद, मुंबई व जम्मू के लिए सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट है लेकिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट नहीं मिलती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें