
धमाका शोक: यमनोत्री में मृत MP के तीर्थयात्री लाए जा रहे वायुसेना हेलीकॉप्टर से खजुराहो, दो बस में थे पन्ना के यात्री, स्टेयरिंग फैल होने से जा गिरी खाई में बस, देहरादून में सीएम शिवराज मौजूद
देहरादून। यमनोत्री के पास खाई में कई गुलाट खाकर गिरी बस में चालक सहित 30 लोग सवार थे। 26 ने दम तोड दिया जबकि 3 जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बता दें की यात्री दो बसों में सवार थे, एक बस का स्टेयरिंग फेल हुआ। चालक के अनुसार उसने पहाड़ से बस टकराने की कोशिश की लेकिन वह पेड़ से टकराकर खाई में जा समाई। एक अन्य यात्री ने कहाबस गुलाटे खा रही थी, वह बेहोश हो गया। जब नींद खुली तो पुलिस पास में थी। इधर घटना की खबर मिलते ही सीएम शिवराज सिंह देहरादून रवाना हुए। रेस्क्यू कर रात को ही शवों को खाई से सड़क तक ले आया गया, पीएम भी हो गया। सुबह दस बजे उन्हें देहरादून लाया गया। पन्ना की सड़क मार्ग से दूरी के फेर में सीएम शिवराज ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर मांगे। जिनसे सभी शव पन्ना लाए जा रहे हैं। खजुराहो तक शवों को लेकर मृतकों के तीन अलग ग्रामों तक उन्हें भिजवाया जायेगा। सीएम शिवराज ने कहा आज ही अंतिम संस्कार हो सके प्रयास करेंगे। मृतकों के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा सीएम ने कल रात को ही कर दी थी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धानी भी मोजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें