दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अपने दो नेताओं पर कार्रवाई की है। नुपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से ही बाहर कर दिया है। इधर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस पर तंज कसा है। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि जब भारत की राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी गली छाप लोगों को अपना प्रवक्ता बनाती है। यही भारत चाहते हैं आप नरेंद्र मोदी? ऐसे ही बनेंगे विश्व गुरु?’ इसके साथ ही विनोद कापड़ी ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें नवीन जिंदल के विवादित ट्वीट पर आपत्ति जताई गई है। जबकि एक अन्य बात सामने आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कतर, ईरान और कुवैत ने भारतीय राजदूतों को तलब किया और आपत्ति दर्ज कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें