ग्वालियर। महानगर में संजय कॉम्प्लेक्स स्थित क्षेत्रीय भविष्यनिधि, पीपीएफ का ऑफिस दूसरी मंजिल पर स्थित है। यहां संभाग भर के बुजुर्ग और उम्रदराज लोग कर्मचारी भविष्य निधि PPF के काम से रोज आते हैं। सेवा से रिटायर इन बुजर्ग को अपनी पेंशन से संबंधित काम के लिए जान आफत में डालनी पड़ती हैं। उन्हें दूसरी मंजिल की कई सीढियां चढ़नी होती हैं उस पर भी परेशानी तब बढ़ जाती है जब गार्ड इन बुजुर्गों की सीढ़ियों में ही लाइन लगवा देता हैं। करीब दो घंटे में नीचे वाले बुजुर्ग ऊपर पहुंचते हैं। बाकी को भी घंटों लगते हैं ऐसे में सीढ़ियों में गर्मी और गिरने की रिस्क बनी रहती है। संभाग भर के बुजुर्गों ने द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाते हुए कहा है की कृपया इस भविष्य निधि कार्यालय को भू तल यानी जमीन पर ले आइए जिससे बुजुर्गों की परेशानी का अंत हो सके। उनका कहना है की यह काम किसी साधारण व्यक्ति के बस का नहीं है लेकिन समस्या गंभीर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें