
धमाका ग्रेट: नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था नालंदा अकादमी के विद्यार्थी Satendra Dangi सत्येंद्र दांगी ने यूपीएसआई में पाई सफलता
शिवपुरी। देश के पूर्व पीएम श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लिखा है कि जब तक ध्येय न पूरा होगा, पग की गति नहीं रुकेगी, आज कहे कुछ भी दुनिया, कल को बिना झुके नही रहेगी। इस अहम बात को ध्यान में रखकर नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था नालंदा अकादमी के विद्यार्थी Satendra Dangi सत्येंद्र दांगी ने UPSI में जगह बना ली है। उनके सिलेक्शन पर नालंदा अकादमी के युवा डायरेक्टर अक्षत बंसल ने उनका पुष्पहार पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्हें शुभकामनाएं दीं। खास बात यह है की सतेंद्र ने 12 वी बार में यह सफलता हासिल की है। इस बीच उन्होंने धीरज, लगन और कठिन परिश्रम के साथ नालंदा अकादमी से अपने को जोड़े रखा। आखिर उन्हें कामयाबी मिली। धमाका टीम की तरफ से उन्हें बधाई जी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें