ये दो पर दर्ज होगा केस
केस - 1
कमलेश पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी
अवैध कालोनी के संबंध में कार्यवाही करते हुए SDM गणेश जायसवाल ने अनावेदक श्री कमलेश पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी ग्राम रातौर तहसील शिवपुरी में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 814 रकवा 0.77 हे. में से रकवा 0.10हे. पर अवैध कालोनी निर्माण करने के कारण अनावेदक पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी एवं प्रश्नाधीन भूमि का प्रबंधन शासकीय दर्ज किये जाने हेतु तहसीलदार शिवपुरी को आदेशित किया गया है।
-
केस -2
अब्दुल सत्तार पुत्र काले खां निवासी वन विहार कालोनी शिवपुरी
अनावेदक श्री अब्दुल सत्तार पुत्र काले खां निवासी वन विहार कालोनी शिवपुरी ग्राम सिंहनिवास तहसील शिवपुरी में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 2445 रकवा 0.39 हे. पर अवैध कालोनी निर्माण करने के कारण अनावेदक पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी एवं प्रश्नाधीन भूमि का प्रबंधन शासकीय दर्ज किये जाने हेतु तहसीलदार शिवपुरी को आदेशित किया गया है।
-
अभी पिक्चर बाकी
धमाका से बात करते हुए SDM ने बताया कि अभी कई अन्य पर अवेध कॉलोनी काटने को लेकर कारवाई की जाएगी। यानि कि साफ है कि जल्द ही कुछ बड़े नाम धारी इस कारवाई के लपेटे में आ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें