दिल्ली। दुनिया में कुछ तस्वीरें एसी होती हैं कि उन्हें देखने के बाद खुद पर काबू रखना मुश्किल हो जाता है। वो भी तब जब तस्वीर प्रेरणा देने वाली हो। शायद यही वो तस्वीर है जिसे देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अचंभित हुए बिना न रह सके और उन्होंने अभिषेक के ट्वीट का तस्वीर वाला ट्वीट शेयर कर डाला। जबसे उन्होंने री ट्वीट किया तबसे यह खास तस्वीर देश भर में साझा की जा रही है और दो दिन से इसी तस्वीर की हर जगह बात हो रही है। दरअसल इस रोचक और प्रेरणास्पद फोटो को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी अभिषेक प्रेम दुबे ने अपने केमरे में कैद किया है। अभिषेक जर्मनी की किसी कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। कंपनी के काम से वे हिमाचल गए हुए थे। इसी दौरान जब कुछ फुर्सत के पल मिले तो वे घूमने निकल पड़े। जब अभिषेक हिमाचल के स्टॉन क्षेत्र से गुजरे तो देखा कि जंगल में एक छोटी सी बच्ची अकेले बैठकर नोट्स लिख रही है। यह देखकर उन्होंने उसकी तस्वीर कैमरे में कैद की। अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं हिमाचल के स्टॉन क्षेत्र की यात्रा पर था, इस छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मुझे आश्चर्य हुआ, मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि किताबों में उसकी एकाग्रता को देखकर मुझे कितना आश्चर्य हुआ, शानदार। इसके साथ अभिषेक ने इसे आनंद महिंद्रा और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को टैग किया। इस फोटो में चारों तरफ हरियाली और उसके बीच तल्लीन भाव से बच्ची नोट्स लिखती दिख रही है। बस फिर क्या था आनंद महिंद्रा ने इसे री ट्वीट किया और लिखा कि ब्यूटीफुल फोटोग्राफ, अभिषेक, she is my #MondayMotivationट्वीट के बाद से हर तरफ चर्चे
यह फोटो जेसे ही आनंद महिंद्रा ने री ट्वीट किया उसके बाद से लगातार वायरल हो रही है। लोग इस फोटो में दिखाई दे रही नन्ही बच्ची की मुक्त कंठ से तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग बच्ची को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देरहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं घर में उसे काम सौप दिया जाएगा इसलिए अलग पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो में अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। जिसके अभी 518 share और 8818 likes हो चुके हैं।अभिषेक ने किया ट्वीट
You made my day Sir Mr. Anand Mahindra💜
Surely a #mondaymotivation
इस फोटो को पोस्ट करने का मेरा उद्देश्य था कि मैंने जो महसूस किया वो आप सभी तक पहुँचा सकूँ, हिमाचल के सुदूर इलाक़े में सीमित संसाधनों के बीच अपनी कमियों को नजरअंदाज कर पढ़ने और आगे बढ़ने की जिद प्रेरणा देने वाली है 👏
Now my silent twitter account for years is sending me hundreds of notifications.. overwhelmed 😇😄चार भाई सभी ने किया शिवपुरी का नाम रोशन
अभिषेक मूल रूप से शिवपुरी जिले के ग्राम खजूरी के निवासी हैं, और जानेमाने शिक्षक स्वर्गीय श्री प्रेमनारायण दुबे निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी के होनहार सुपुत्र हैं।जो जर्मनी की कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। आप 4 भाई है जिसमें छोटा भाई शैलेंद्र दुबे Police में है और रीवा में अपनी सेवाएँ दे रहा है। उससे छोटा दीपेन्द्र दुबे डॉक्टर है जिसने गजराराजा ग्वालियर से mbbs किया कौराना के दौरान ज़िला चिकित्सालय shivpuri में अपनी सेवाएँ दी और फ़िलहाल गांधी मेडिकल कॉलेज से ओरथोपैडिक्स से PG कर रहा है। सबसे छोटा अमन अभी पढ़ाई कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें