आज के हालात वीडियो में देखिए
आज सुबह थीम रोड हाजी सन्नु मार्केट के सामने ये ही हालत थी। रात को दुकानों के सामने मैदान में छलके प्यालों का वारदाना सुबह फेला नजर आया।जिसे लोगों ने केमरे में कैद किया ओर कहा की इस परेशानी से निजात दिलवाई जाए।
लोगों ने की एसपी से अपील, पुलिस सख्ती करे
नगर के लोगों ने एसपी राजेश सिंह से अपील करते हुए कहा कि नगर की कोतवाली पुलिस, देहात थाना पुलिस और फिजिकल पुलिस को रात को नगर में सांझ ढलने के बाद शराबी नियंत्रण के निर्देश दिए जाय। मसलन नगर के सार्वजनिक स्थानों जेसे पोलो ग्राउंड, गांधी पार्क, पुराना रेलवे रिजर्वेशन इलाका, डाक बंगला रोड, शराब अहातों के आसपास रिहायशी और व्यापारिक इलाकों में खुलेआम शराब पीने वालों पर कारवाई की जाए जिससे नगर का माहोल बिगड़ने से बचाया जा सके।
गुमटी पर बिकते गिलास, गंदगी सड़कों पर
नगर में शराब अहातों के आसपास खड़े रहने वाले गुटखा पाउच के हाथ ठेलों को भी हटवाया जाना चाहिए। ये लोग गुटखे की आड़ लेकर पानी पाउच, नमकीन, सिगरेट, गुटखा बेचकर लोगों को आसमान तले खुला बार बनाते देखे जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें