दिल्ली। अगर आपको भी मन मर्जी या दोस्तों के कहने पर दवाइयां खाने का शौक हैं तो जिंदगी में तूफान खड़ा हो सकता हैं। एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में आ गया हैं जहां एक युवक ने अपने दोस्तों की सलाह पर Viagra का सेवन शुरू किया लेकिन इसके ओवरडोज से पत्नी इस कदरतंग आई कि वह मायके चली गई यहां तक कि जब परिजनों ने समझाकर वापिस भेजा तब भी परेशानी सामने देख वह भाग आई। मामला प्रयागराज का बताया जा रहा हैं। जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक नवविवाहित युवक ने दोस्तों की सलाह पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए वियाग्रा लेने की शुरुआत की तो आनंद की वर्षा होने लगी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद उसने शादीशुदा जीवन में अधिक आनंद लेने के फेर में जब ज्यादा दवा लेना शुरू किया तो डॉक्टर के पास जाने के हालात बन गए। इतनी हालत खराब हो गई की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
दरअसल तीन महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। दोस्त की सलाह पर युवक ने वियाग्रा लेना शुरू कर दिया। पहले वो कम मात्रा में वियाग्रा ले रहा था, लेकिन इसमें वो संतुष्ट नहीं था। जिसके बाद युवक ने अपनी डोज बढ़ा ली और बिना किसी डॉक्टर की सलाह पर अधिक मात्रा में वियाग्रा लेना शुरू कर दिया । एक दिन अधिक सेवन से उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
अब संकट हमेशा बना रहेगा
बताते हैं की वियाग्रा ज्यादा लेने से युवक के प्राइवेट पार्ट में ऐसा तनाव आया, जो 20 दिनों के बाद तक भी खत्म नहीं हुआ। नई दुल्हन युवक सेपरेशान होकर अपने मायके चली गई। मायके से उसे समझाकर ससुराल भेजा गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी कर दी हैं लेकिन उनका कहना है कि अब उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव शायद जीवन भर खत्म न हो।हालांकि, इससे उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी नहीं आएगी। डॉक्टरों के अनुसार, आदमी के बच्चे हो सकते हैं, लेकिन उसके निजी अंगों में तनाव कभी कम नहीं होगा। उभार को छिपाने के लिए उसे हमेशा के लिए एक टाइट कपड़ा पहनना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें