दिल्ली। सभी जानते हैं की शेयर बाजार (Stcok Market) उतार-चढ़ाव वाला हैं। यहां शेयरों की खरीद-विक्री के बीच कब कोई स्टॉक निवेशक (Investors) को कंगाल बना दे और कब मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता। इसका ताजा उदाहरण है Jyoti Resins And Adhesive Ltd को शेयर। 36 पैसे के इस स्टॉक ने आज अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। 1 लाख रुपये बन गए 65 करोड़ इस कंपनी के शेयर की कीमत 2004 में महज 36 पैसे थी, लेकिन 19 जुलाई 2022 को 2380 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस मामूली कीमत के स्टॉक ने अपने निवेशकों (Investors) को लगभग 6,64,898 फीसदी का रिटर्न (Return) दिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो अब यह रकम बढ़कर करीब 65 करोड़ रुपये हो गई है। 2004 में एक रुपये से कम कीमत अगर BSE में Jyoti Resins And Adhesive Ltd के शेयर की कीमत के हिस्टोरिकल डाटा ( Historical Data) को देखें तो अप्रैल 2004 में इस शेयर की कीमत 36 पैसे थी। इसके 10 साल बाद भी इस Stock की कीमत में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई और अप्रैल 2014 में इसका भाव उछलकर 7.83 रुपये पर पहुंचा था। हालांकि, इसके अगले साल से इस स्टॉक में तेजी का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें