शिवपुरी। नगर के वार्ड 1 में पार्षद चुनाव का प्रचार परवान चढ़ता जा रहा है। दो प्रमुख पार्टी भाजपा से अमरदीप शर्मा और कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पाल के अलावा यहां आप ने भी अजय कुशवाह को प्रत्याशी बनाया हैं, जबकि बाकी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव को रोचक बना रहे हैं लेकिन वोटरों से हुई बातचीत को देखे तो यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के अमरदीप शर्मा और कांग्रेस के राजकुमार पाल के बीच तो हो ही रहा है वहीं गोपाल गौड ने निर्दलीय ताल ठोक रखी है। इस तरह मुकाबला फिलहाल त्रिकोणीय जान पड़ रहा है। बात भाजपा की करें तो अमरदीप को उनके सौम्य सरल और व्यवहारिक होने के साथ, काम की लगन और मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया का आशीर्वाद फिलहाल अग्रणी रखेहुए हैं, वे मंशापूर्ण हनुमान के दर्शन कर प्रचार पर निकलते हैं। खैर अंत तक ऊंट किस करवट बैठता हैं यह देखना दिलचस्प होगा। फिर एक बार देखिए मैदान में कौन प्रत्याशी हैं।
अमरदीप शर्मा भाजपा, राजकुमार पाल कॉन्ग्रेस,
गोपाल कृष्ण गौड केक, अजय सिंह कुशवाह झाड़ू, गजराज कुशवाह टेलीफोन, गोपाल यादव फलो सहित नारियल का वृक्ष, भगवान सिंह यादव हॉकी, जगदीश प्रसाद यादव कैंची।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें