बदरवास। जिले की बदरवास नगर परिषद में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा के खाते में दस सीट आई हैं जबकि निर्दलीय पांच पार्षद चुनकर आए हैं। जश्न शुरू हो गया हैं। बदरवास में खास बात यह है कि तीन पार्षद 5 बार पहले भी चुने जा चुके हैं और पार्षद रहे हैं, इनमें से लाल साहब यादव के बेटे भूपेंद्र यादव को तो भाजपा ने टिकट दे दिया था लेकिन दो प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें भाजपा ने नकार दिया था और वे बागी होकर चुनाव लड़ रहे थे। निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद इनमें से प्रमिला नरेंद्र यादव वार्ड 4, कृष्ण गोपाल सुनील चतुर्वेदी वार्ड 15 से भारी मतों से विजई हुए हैं और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को ही हरा दिया है। खास बात यह भी है कि बदरवास में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया यहां कांग्रेस का नामोनिशान नहीं है जो भी प्रत्याशी निर्दलीय जीते हैं वो भाजपा के ही बताए जा रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो बदरवास की नगर परिषद पर पूरी तरह से भाजपा ने ध्वज फहरा दिया है।ये हैं नगर परिषद के परिणाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें