शिवपुरी। मप्र लेखक संघ शिवपुरी की एक आवश्यक बैठक दिनांक 10-07-2022 रविवार को आयोजित की गई है। संघ के आजीवन सदस्य श्री दिनेश वशिष्ठ जी के निवास रामस्वरूप वशिष्ठ कालोनी, डाक बंगला नंबर 1 के सामने शिवपुरी पर सायं 6 बजे बैठक आयोजित की गई है। म.प्र. लेखक संघ शिवपुरी इकाई के सभी सम्मानित आजीवन सदस्यों तथा वार्षिक सदस्योंसे निवेदन है कि बैठक में आवश्यक रूप से ठीक समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें। समय का विशेष ध्यान रखें। गोविन्द अनुज कार्यकारी अध्यक्ष म प्र लेखक संघ शाखा शिवपुरी म प्र ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें