ग्वालियर 2 जुलाई। ग्वालियर आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर में हुए प्रो पंजा इंटर कॉलेज कंपटीशन में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमे चयनित आगामी 22 23 24 जुलाई को प्रो पंजा लीग के कंपटीशन में शिरकत करेंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडेय ने बताया की प्रो पंजा लीग आर्म्रेसलिंग के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं प्रवीण डबास कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं कृष्णा सिंह तोमर, भूरे सिंह, आदित्य सागर, तुषार सिंह तोमर, योगेश प्रभाकर, करण प्रताप सिंह परिहार, नीलेश तिवारी, यश यादव, मधुसूदन सिंह तोमर तथा प्रताप सिंह तोमर है। आगामी लीग के लिए सचिव दीपक तोमर एवं उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने अग्रिम शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें