शिवपुरी। केबिनेट मंत्री और विकास के लिए लगातार कटिबद्ध भाजपा की सुपर स्टार श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज 11 बजे शिवपुरी आ रही हैं। नपा चुनाव के लिए खास तोर पर श्रीमंत शिवपुरी आ रही हैं और दो दिन शिवपुरी में ही रहेंगी। इस खबर के सामने आते ही नगर के 39 वार्डों से भाजपा के प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं या कहिए रक्त संचार हो गया हैं। क्योंकि श्रीमंत के नाम से ही जब प्रत्याशियों की बेतरनी पार हो जाती हैं तो अंदाज लगाया जा सकता हैं की श्रीमंत दो दिन शिवपुरी ही नपा चुनाव हैंडल करेंगी तो मंजर क्या होगा। खासतौर पर उन प्रताशियो के लिए श्रीमंत के दौरे की खबर बंपर धमाका हैं जिनको वार्ड में अभी तक सामने से बराबर की टक्कर मिल रही हैं और हो सकता हैं श्रीमंत का टूर उनके घोड़े को रेस में आगे कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें