
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी में 11 साल के कृष्णा की फांसी से मौत, परिजन बोले मोबाइल पर खेलता था गेम, पब्जी को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी
शिवपुरी। नगर के देहात थाना स्थित पुरानी शिवपुरी के एक 11 वर्षीय बालक कृष्णा जैन पुत्र राकेश जैन की फांसी से मौत का मामला सामने आया हैं। जिला अस्पताल में परिजनों ने मीडिया को बताया की बालक मोबाइल में गेम खेलने का आदि था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया हैं पड़ताल कर रही हैं। बताया जा रहा हैं की राकेश जैन की किराना दुकान हैं ऊपर निवास हैं जिसमें रोजाना की तरह बालक गेम खेल रहा था। अचानक फांसी पर झूलता मिला। परिजन अस्पताल लेकर गए तो उसने दम तोड दिया। पुलिस मौके पर गई तो देखा एक फंदे नुमा रस्सी पंखे के कुंदे से लटकी हुई थी। जिसमें बालक फांसी पर झूलता मिला। परिजनों की माने तो वह रोजाना उसी रस्सी में हाथ फसाकर झूलता था लेकिन आज फांसी केसे लगी यह समझ से परे हैं। कुलमिलाकर गेम और खेल खेल के बीच मामला उलझ गया हैं। कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया के अनुसार पबजी गेम के फेर में बालक ने फांसी लगाई, जबकि देहात टी आई ने कहा कि बालक खेलते खेलते फंदा लगा बैठा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें