डरिए और घबराइए नहीं, आइए जानिए इसके बारे में
मॉनिटर लिजार्ड यानी गोयरा रेंगने वाले जीवों का राजा है। छिपकली से लेकर डायनासोर जैसे जानवर इसी प्रजाति के अलग-अलग रूप हैं। सांप के अंडे गोयरे का पसंदीदा खाना है। राजस्थान के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट विवेक जायसवाल ने बताया कि लोगों में भ्रम है कि गोयरा जहरीला जानवर है। इसके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। इस वहम के चलते गोयरे को देखते ही मार दिया जाता है। सच ये है कि यह इंसानों का मददगार जानवर है। गोयरे में जहर नहीं होता। बल्कि हर साल यह हजारों लोगों की जान बचाता है। जहरीले सांप और उनके अंडे खाने से सांपों की संख्या का संतुलन बना रहता है। गोयरा न हो तो सांपों की संख्या बढ़ेगी। स्नैक बाइटिंग के केस बढ़ेंगे और मौतों का आंकड़ा बढ़ेगा। देश में हर साल करीब 50 हजार लोग सांप के काटने से मौत का शिकार होते हैं। खास बात यह है कि जहरीले जानवर खाने के बावजूद गोयरे के काटने से जहर नहीं फैलता । यह जहरीला नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें