शिवपुरी। नगरीय निकाय के दूसरे चरण में जिले में 13 जुलाई को सात जगहों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने एसपी राजेश सिंह के साथ आज शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 6, 9, 17 और वार्ड 19 के मतदान केंद्र का भ्रमण किया। बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली। मतदान कराने पहुंचे मतदान दलों का उत्साहवर्धन किया और मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं देखी। शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों से शांति पूर्ण मतदान कराने और मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। शिवपुरी जिले में शिवपुरी नगर पालिका, बैराड़, कोलारस, करैरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी नगर परिषद में कल नगर सरकारों के लिए वोट डाले जाएंगे।
अंचल में 25 निकायों में मतदान कल होगा नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण में मुरैना नगर निगम, भिंड और शिवपुरी नगर पालिका सहित 25 निकायों में 13 जुलाई को मतदान होगा। इन सभी निकायों में सोमवार शाम चुनावी शोरगुल खत्म हो गया।
पहली बार यहां वोटिंग
यहां भी वोटिंग
शिवपुरी नगर पालिका, बैराड़, कोलारस, करैरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी नगर परिषद। दतिया में भांडेर, सेंवढ़ा, इंदरगढ़ नप। भिंड में भिंड व गोहद नपा, फूफ, अकोड़ा, मौ, मेहगांव, गोरमी, मालनपुर नप श्योपुर की विजयपुर नगर परिषद, मुरैना की मुरैना नगर निगम, सबलगढ़ नपा, बानमोर, झुंडपुरा, कैलारस, जौरा नप के लिए मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें