शिवपुरी। जिले में आज एक बड़ी कारवाई को अंजाम दे दिया गया हैं। जिला प्रशासन ने नगरीय निकाय निर्वाचन में सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित रहने पर पदीय दायित्वों एवम कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलम्बित किया गया है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय ज़िला पंचायत रहेगा। इन सभी ने प्रशिक्षण तो ले लिया लेकिन सामग्री नहीं ली, जिससे ड्यूटी अन्य कर्मचारियों को करनी पड़ी। इन पर गिरी निलंबन की गाज।
1. श्री जानकी लाल वर्मा सहा. शिक्षक
2. श्रीमती ऋचा जैमनी अध्यापक
3. श्री संतोष गुप्ता सहा. शिक्षक
4. श्रीमती प्रेमलता बघेल प्रा. शिक्षक
5. श्री विनय कुमार शर्मा माध्यमिक शिक्षक
6. श्रीमती मंगला गुप्ता माध्यमिक शिक्षक
7. श्रीमती फूलवती सुमन प्रा. शिक्षक
8. श्री रामदेव भगत माध्यमिक शिक्षक
9. श्रीमती मनोरमा सडै़या प्रा. शिक्षक
10. श्री हरिवंश शरण दुबे शिक्षक
11. श्री महफूज़ अहमद सिद्दीकी सहायक शिक्षक
12. श्री संतोष गुप्ता माध्यमिक शिक्षक
13. श्री रमेश कुमार मेहते प्राथमिक शिक्षक
को नगरीय निकाय निर्वाचन में सामग्री वितरण के दौरान अनुपस्थित रहने पर पदीय दायित्वों एवम कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलम्बित किया गया है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय ज़िला पंचायत रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें