शिवपुरी। जिले के लिए एक बेहतरीन खबर हैं। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने 14 अवार्ड जीते हैं, इसमें बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड किरण उप्पल को मिला हैं। इसके अतिरिक्त बेस्ट लोकल ऑर्गेनाइजेशन, बेस्ट लेडी ऑफ द लोकल ऑर्गेनाइजेशन, बेस्ट जेजे विंग्स, आउटस्टैंडिंग प्रोग्राम एंड मार्केटिंग अवार्ड, आउटस्टैंडिंग लेडी ऑफ रीजन, आउटस्टैंडिंग जूनियर जेसी एक्टिविटीज, एप्रिसिएशन अवार्ड डायनेमिक को 17 जुलाई ग्वालियर में होटल आदित्याज में अवार्ड नाइट में प्राप्त हुए इसके अतिरिक्त रील्स कंपटीशन वीडियो कंपटीशन बैनर परेड कंपटीशन पिन कलेक्शन पेपर कटिंग कंपटीशन इस सब मे भी डायनेमिक ने अपना परचम लहराया। डायनामिक द्वारा शिवपुरी में समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए गए उसके लिए पूरी टीम की ग्वालियर संभाग में बहुत सराहना हुई एवं कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें